नवंबर की बारिश से होगा फसलों को फायदा, कुछ स्थानों पर गेहूं की फसल को हो सकता है नुकसान

नवंबर की बारिश से होगा फसलों को फायदा, कुछ स्थानों पर गेहूं की फसल को हो सकता है नुकसान

जयपुर : नवंबर की बारिश से फसलों को फायदा होगा. सरसों, चना और तारामीरा की फसल को फायदा होगा. कुछ स्थानों पर गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है. गेहूं की फसल में बूंदाबांदी से नुकसान होगा.

सप्ताहभर के दौरान बुआई करने वालों को नुकसान होगा. हालांकि इस बारिश से अधिकतर फसलों में पणत होगी. उधर, शेखावाटी में अब तक फसलों की 80 प्रतिशत बुआई हो चुकी है.

किसानों ने कहा कि 5 दिसंबर से पहले बुआई का काम पूरा होगा. बड़े काश्तकार अब गेहूं की बुआई में जुटे है. जबकि छोटे काश्तकार बुआई कर चुके हैं. कुछ स्थानों पर तो काश्तकारों ने कोर पाण शुरू कर दिया है.