अब मिशन 2030 में जुटे सीएम अशोक गहलोत, आज बिड़ला सभागार में होगा कार्यक्रम; समझिए क्या है पूरा मामला

अब मिशन 2030 में जुटे सीएम अशोक गहलोत, आज बिड़ला सभागार में होगा कार्यक्रम; समझिए क्या है पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनाव से पहले अब मिशन मोड में विजन 2030 में जुट गए हैं. आज बिड़ला सभागार में सीएम गहलोत की अगुवाई में कार्यक्रम होगा. इस दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों, स्टूडेंट्स, युवाओं, विभिन्न विभागों के अधिकारियों से संवाद होगा. 

  

मुख्यमंत्री गहलोत ने सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों, NGO व सभी धार्मिक संस्थाओं, प्रवासी राजस्थानियों व समस्त प्रदेशवासियों से मिशन 2030 की रूपरेखा बनाने के लिए सुझाव की अपील की है. राजस्थान को विकसित कनरे के लिहाज से सीएम गहलोत के विजन को सफल बनाने के लिए 14 विभागों के अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़े एक्सपर्ट्स और स्टेक होल्डर्स शिरकत करेंगे. सीएस उषा शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.