जयपुरः अब सड़क पर निराश्रित पशुधन नहीं मिलेंगे. निराश्रित पशुधन को गौशाला भेजा जाएगा. गोपालन विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. निराश्रित पशुधन को नजदीकी गौशाला,कांजी हाउस भेजने की तैयारी की जा रही है.
4 विभागों की ओर से मिलकर यह कार्य किया जाएगा. PWD,UDH,पंचायतीराज और पशुपालन एवं गोपालन विभाग मिलकर कार्य करेंगे. जिला प्रशासन,पुलिस यातायात और स्वयंसेवी संगठनों को भी शामिल किया जाएगा. सभी विभागों की जिम्मेदारी के लिए परिपत्र जारी होगा.
#Jaipur: स्पेशल कॉरस्पॉडेंट दिनेश कसाना की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2024
अब सड़क पर नहीं मिलेंगे निराश्रित पशुधन, निराश्रित पशुधन को भेजा जाएगा गौशाला, गोपालन विभाग की ओर से की जा रही तैयारी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @DineshKasana15 pic.twitter.com/50ZDOoI53O