जयपुर: अब रेंज IG और पुलिस अधीक्षक तबादले नहीं कर सकेंगे. तबादले प्रतिबंधित होने की अवधि में तबादले नहीं कर सकेंगे. तबादलों पर प्रतिबंध की समय सीमा में तबादलों पर DGP यूआर साहू ने रोक लगाई है.
तबादले प्रतिबंधित होने के बाद भी रेंज और जिलों में तबादले होने पर DGP ने नाराजगी जताई है. अगर बहुत जरूरी होने पर तबादला करना है तो कारणों सहित सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी.
#Jaipur: डिप्टी एडिटर शिवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) November 6, 2024
अब रेंज IG और पुलिस अधीक्षक नहीं कर सकेंगे तबादले, तबादले प्रतिबंधित होने की अवधि में नहीं कर सकेंगे तबादले.... #RajasthanPolice @parmarshivendra @PoliceRajasthan pic.twitter.com/YsWul62hiY