अब रेंज IG और पुलिस अधीक्षक नहीं कर सकेंगे तबादले, DGP यूआर साहू ने लगाई रोक

जयपुर: अब रेंज IG और पुलिस अधीक्षक तबादले नहीं कर सकेंगे. तबादले प्रतिबंधित होने की अवधि में तबादले नहीं कर सकेंगे. तबादलों पर प्रतिबंध की समय सीमा में तबादलों पर DGP यूआर साहू ने रोक लगाई है. 

तबादले प्रतिबंधित होने के बाद भी रेंज और जिलों में तबादले होने पर DGP ने नाराजगी जताई है. अगर बहुत जरूरी होने पर तबादला करना है तो कारणों सहित सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी.