अब बिना DGP की अनुमति के नहीं हो सकेगा निलंबन, पुलिस निरीक्षक स्तर के कार्मिक का नहीं होगा निलंबन

नई दिल्ली: पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है. अब बिना DGP की अनुमति के निलंबन नहीं हो सकेगा. पुलिस निरीक्षक स्तर के कार्मिक का निलंबन नहीं होगा. SP और IG को पहले DGP से अनुमति लेनी होगी. बेहद कठोर परिस्थितियों में ही निलंबन किया जाएगा.