नई दिल्ली: आज के समय में मोबाइल फोन हर व्यक्ति के लिए जरूरत बन गया है. जिसमें खासकर स्मार्टफोन तो लोगों की आवश्यक्ता है. क्योंकी स्मार्टफोन के जरिए हम छोटे से छोटा और बडे से बड़ा काम आसानी से कर सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आज के समय में कई लोग एसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वह आज भी फीचर फोन ही चलाते हैं.
जिसके चलते आज के समय भी कई लोग फोन इंटरनेट की सुविधा से दूर हैं. जिसके कई कारण है. क्योंकी कई लोगों को स्मार्टफोन चलाना नहीं आता तो कई लोग आर्थिक कारणों के चलते स्मार्टफोन नही रखते. इन्हीं लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए NPCI यानी (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी है.
इसके NPCI ने UPI123Pay को लॉन्च कर दिया है. जिसका इस्तेमाल कर आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. एक बात ध्यान देने वाली यह है कि अगर आप बिना इंटरनेट के पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन में USSD सर्विस एक्टिव होनी चाहिए और साथ ही आपके अकाउंट में पैसे भी होने चाहिए. इस यूपीआई पेमेंट की लिमिट पूरे दिन में 10,000 रुपये की है.
कैसे कर सकते हैं UPI123Pay पेमेंट?
बिना स्मार्टफोन के यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन #99 डायल करना है.
इसके बाद आपसे 1,2,3 नंबर पूछे जाएंगे, जिनमें से आपको 1 ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
अब आपके पास ट्रांजेक्शन के लिए पूछा जायेगा, यहां आपको जितनी राशी का लेनदेन करना है उसको टाइप करना है.
इसके बाद जिस भी यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने हैं, उसकी सारी डिटेल आपको टाइप करनी है.
अब आपको जितना भी अमाउंट भेजना है, उसे दर्ज कर सेंड कर देना है