छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर NSUI का हल्ला बोल, प्रदर्शन में सचिन पायलट सहित कई विधायक रहे मौजूद, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई ने राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर हुए प्रदर्शन में सचिन पायलट सहित कई विधायकों ने हिस्सा लिया. सभा के बाद जब कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के घेराव के लिए रवाना हुए तो उनकी पुलिस से धक्का मुक्की हो गई. लिहाजा पुलिस ने रोकने के लिए वाटर कैनन चलाई जिसकी चपेट में सचिन पायलट भी आ गए. बाद में पुलिस ने कईं नेताओं को हिरासत में भी लिया.

छात्र संघ चुनाव पर रोक हटाने की मांग को लेकर अब कांग्रेस के एनएसयूआई संगठन ने मोर्चा खोल दिया है. चुनाव बहाली की मांग को लेकर संगठन ने राजधानी जयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर यह प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने वहां पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे थे. सीएम आवास का घेराव नहीं कर पाए इसके लिए वहां पहले से ही बैरिकेड्स लगा दिए थे. प्रदर्शन में सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने सरकार पर जमकर हमला बोला. पायलट ने कहा कि यह सरकार चाहे छात्र संघ चुनाव हो या फिर निकाय-पंचायत चुनाव ये कोई भी चुनाव नहीं कराना चाहते. सरकार सिर्फ सत्ता में बैठकर मजा लेना चाहती है.

सभा को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने भी संबोधित किया. चौधरी ने कहा कि हमारी सिर्फ भाजपा सरकार से ही चुनाव बहाली की मांग नहीं है. अन्य राज्यों में चाहे किसी भी दल की सरकार को हो हम उनसे भी चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं. सभा के बाद कार्यकर्ता औऱ नेता सीएम घेराव के लिए रवाना हुए तो उन्हें बैरिकेड्स के पास रोक लिया. फिर भी प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे तो वाटर कैनन चलाई गई. वाटर कैनन की पानी की बौछारों से सचिन पायलट भी पूरी तरह भीग गए.

वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद भी नेता औऱ कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने विधायक मुकेश भाकर और प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को हिरासत में ले लिया. बाद में दोनों को कईं घंटे तक सदर थाने  में हिरासत में रखा गया. वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस औऱ कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की भी हो गई. एनएसयूआई का कहना है कि जब तक चुनाव नहीं होंगे तब तक आगे भी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.    

छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर NSUI का हल्ला बोल
शहीद स्मारक पर किया NSUI ने प्रदर्शन
प्रदर्शन में सचिन पायलट सहित कईं विधायक रहे मौजूद
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने चलाई वाटर कैनन
सचिन पायलट पर भी चलाई गई वाटर कैनन
कार्यकर्ताओं की हुई प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की
विधायक मुकेश भाकर औऱ विनोद जाखड़ को कईं घंटे तक रखा हिरासत में