जयपुर : अब हिंदी माध्यम में भी मेडिकल की शिक्षा मिलेगी. हिंदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी पहल की है. सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने विस्तृत सूचना जारी की है.
जोधपुर एवं बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से इसकी शुरुआत होगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने जानकारी दी है. पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ.सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में इस सुविधा का शुभारम्भ कर दिया गया है.
इन कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प दिया जाएगा.अब छात्रों को अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा.
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि या हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में संचालित आयुर्विज्ञान पाठ्यक्रमों में अध्ययन को लेकर कठिनाई होती थी इसे दृष्टिगत रखते हुए हिंदी माध्यम में भी इन पाठ्यक्रमों के संचालन की घोषणा बजट में की गई थी.
#Jaipur: अब हिंदी माध्यम में भी मिलेगी मेडिकल की शिक्षा
— First India News (@1stIndiaNews) September 14, 2024
हिंदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल, CM के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी की विस्तृत सूचना...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/qDFRMsXJs9