कोटा: कोटा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा की क्लस्टर मीटिंग ली. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने क्लस्टर मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री मिले जो कहते हैं कि जो ये मेरा शरीर हैं ये देश को समर्पित है.
एक कालखंड वो था जब संसद में बाबरी विध्वंस का निंदा प्रस्ताव आया था. लेकिन एक ये कालखंड है जब प्रधानमंत्री राममंदिर निर्माण प्रस्ताव लेकर आए. कांग्रेस ने कश्मीर से धारा-370 हटाने में खूब अड़ंगे लगाए थे. आज दुनिया का ऐजेण्डा अमेरिका नहीं भारत तय करता हैं.
ओम बिरला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का हाल ये है कि कोई चुनाव मैदान में उतरने को तैयार नहीं हो रहा. बड़े-बड़े नेता वहां खुद के टिकट उड़वाने की जुगत लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सबको परिवार बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा है और चुनाव प्रचार के मंत्र दिए हैं.