जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले के डूंगला क्षेत्र से एक अनोखी और आस्था से भरी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां के एक स्थानीय व्यापारी ने मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ के दरबार में ऐसी भेंट दी है जो अब चर्चा का विषय बन गई है.
आपको बता दें कि व्यापारी के पुत्र ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई अड़चनों और परेशानियों के कारण उसे मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. तब उन्होंने सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी थी कि यदि उनका काम सफल हो जाए तो वे ठाकुर जी को छप्पन भोग के साथ चांदी से बना पेट्रोल पंप भेंट करेंगे.
कुछ ही समय बाद उनकी यह मुराद पूरी हो गई. बड़ी सादड़ी क्षेत्र में ‘सांवरिया फिलिंग स्टेशन’ के नाम से पेट्रोल पंप का विधिवत शुभारंभ हुआ. मन्नत पूरी होने पर पूरे परिवार ने श्रद्धा और उत्साह के साथ एक भव्य आयोजन किया.डीजे की धुनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए ठाकुर जी के मंदिर पहुंचे.
वहां उन्होंने छप्पन भोग अर्पित किए और चांदी से बनी पेट्रोल पंप की सुंदर छवि भगवान को भेंट की. इस अनोखी श्रद्धा को देख मंदिर परिसर “सांवलिया सेठ की जय” के नारों से गूंज उठा. इस पूरे आयोजन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख लोग इस श्रद्धा और भक्ति की मिसाल पर आश्चर्य भी जता रहे हैं और सराहना भी कर रहे हैं.