जयपुरः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीनदयाल और सूर्यकांता व्यास को नमन किया. पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास को याद कर संवेदना जताई, और श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की सोच और सिद्धांत हमें प्रेरित करते रहेंगे. महान राजनीतिक चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर वंदन. दीनदयाल आजीवन राजनीति में शुचिता व पारदर्शिता के लिए संकल्पित रहे. दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का विचार दिया. भैरोंसिंह शेखावत ने देश में अंत्योदय योजना को लागू करने का काम किया.
हमने 1 जनवरी को जनता से 450 रु में सिलेंडर देने का वादा किया था. और अब प्रदेश में जरूरतमंद परिवारों को 450 रु में सिलेंडर मिल भी रहा है. केंद्र सरकार ने किसान सम्मन निधि दी,राज्य सरकार ने उसमें बढ़ोतरी की. 2000 रुपए की बढ़ोतरी करके ₹8000 किया.