जयपुर: संघ की तर्ज पर अब कांग्रेस ने भी बच्चों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की कवायद शुरु कर दी है. इसके लिए कांग्रेस ने जवाहर बाल मंच विभाग का गठन किया है.मंच ने इसके लिए अब शिविर लगाने भी शुरु कर दिए है.विभाग का पहला राष्ट्रीय शिविर राजस्थान में लगाया गया है, जिसमें बच्चों को लीडरशिप क्वालिटी और सक्रिय नागरिक बनने के गुर सिखाए जा रहे हैं. कांग्रेस का अब फोकस बाल प्रतिभाओं को पार्टी विचारधारा से जोड़ने पर है.इसके लिए कांग्रेस ने पार्टी में पूर्व पीएम नेहरू के नाम पर जवाहर बाल मंच नाम से एक नए विभाग का गठन कर दिया है.
जवाहर बाल मंच खास तौर से 7 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए काम करता है.दरअसल यह विभाग संघ की शाखाओं की गतिविधियों में जिस तरह बच्चे हिस्सा लेते हैं, वैसे ही बच्चों को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ने का काम करेगा.इसके लिए विभाग की तरफ से देशभर में कैंप लगाए जाएंगे.राहुल गांधी के निर्देश पर विभाग ने अपना पहला राष्ट्रीय शिविर राजस्थान के जयपुर में लगाया है, जिसका आज अशोक गहलोत, सुखजिंदर रंधावा,गोविंद डोटासरा औऱ टीकाराम जूली ने शुभारंभ किया.गहलोत ने कहा कि इन शिविरों से कईं चीजें समझने को मिलेगी औऱ लीडरशिप के गुण डेवलप होंगे.वहीं प्रभारी रंधावा ने कहा कि देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी बच्चों पर होती है.
आपको बता दे कि इस शिविर में देशभर से करीब 300 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.राजस्थान से करीब 70 बच्चे शिविर में हिस्सा ले रहे हैं.कैंप को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि नेहरू ने एक मजबूत देश की नींव रखी थी.हमने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कईं योजनाएं शुरु की थी.बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले.नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि हम स्टूडेंट्स के लिए विदेशों में पढने की योजनाएं लाए.लेकिन आज भाजपा सरकार में योजनाएं बंद करने के काम हो रहे हैं. यह शिविर तीन दिन यानि 14 सितंबर तक चलेगा.शिविर में रोचक और मनोरंजक तरीके से बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी.खासतौर से उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा जागृत की जाएगी.शिविर में कांग्रेस के कईं वरिष्ठ नेता भी आगे हिस्सा लेंगे.