Assam: भाजपा की महिला नेता की हत्या मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Assam: भाजपा की महिला नेता की हत्या मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गोलपाड़ा (असम): भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला नेता की कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी और शव को सोमवार को असम के गोलपाडा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 17 पर फेंक दिया. इस सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) देवराज उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि जिला भाजपा सचिव जोनाली नाथ का शव सोमवार सुबह जिले के सलपारा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-17 पर पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हसनूर इस्लाम नाम के एक आरोपी को दोपहर में मटिया इलाके में उसकी दुकान से पकड़ा.

अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि वह पहले महिला के साथ संबंध में था लेकिन उसने कुछ महीने पहले दूसरी महिला से शादी कर ली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोलपाड़ा सिविल अस्पताल भेज दिया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सोर्स- भाषा