राजस्थान : जयपुर हवाईअड्डे पर 1.40 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जयपुर: दुबई से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे एक विमान से उतरे एक यात्री को कथित रूप से 1.40 करोड़ रुपये मूल्य के 2.20 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ कस्बे का रहने वाला अनिल कुमार मेघवाल बृहस्पतिवार को हवाईअड्डे पर उतरा. वह अपने सामान में सोना ले जा रहा था.

उन्होंने बताया कि जैसे ही वह हवाईअड्डे से बाहर आया, एक पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने पर उन्हें 2.20 किलोग्राम सोना मिला.अपर आयुक्त कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि यह जांच का विषय है कि वह हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग की जांच से कैसे बच गया? 

हमने उसकी गिरफ्तारी के बारे में सीमा शुल्क विभाग को सूचित कर दिया है. हमने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत सोना जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम हवाईअड्डे के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी और मामले की आगे की जांच करेगी. सोर्स भाषा