कोटपूतली : कोटपूतली की बढ़ियाली ढाणी में ऑपरेशन चेतना चल रहा है. मौके पर खुदाई का कार्य पूरा हो गया है. अब कैप्सूल नुमा केसिंग लगाई जा रही है. केसिंग लगने के बाद एक्सपर्ट टीम टनल में जाएगी. ये टीम मैनुअल खुदाई करते हुए आगे बढ़ेगी.
धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए बोरवेल में फंसी चेतना तक पहुंचा जाएगा. कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि सभी दुआ कर रहे हैं कि बच्ची सकुशल निकल जाए. घटना स्थल पर अधिकारियों के साथ कलक्टर कल्पना अग्रवाल बैठी हैं. ऑपरेशन की समय अवधि और स्थिति को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है.
#Kotputli: "ऑपरेशन चेतना"
— First India News (@1stIndiaNews) December 26, 2024
कोटपूतली की बढ़ियाली ढाणी में चल रहा ऑपरेशन चेतना, मौके पर खुदाई का कार्य हुआ पूरा, अब लगाई जा रही कैप्सूल.... #RajasthanWithFirstIndia #KotputliNews @DmKotputli_B pic.twitter.com/KpR1cLnPe8