10 दिन के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाली गई मासूम चेतना, ले जाया गया अस्पताल

जयपुरः 10 दिन के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम चेतना बाहर निकाली गई है. NDRF के ASI महावीर सिंह चेतना को लेकर बाहर आए. एंबुलेंस से चेतना को कोटपूतली के BDM अस्पताल ले जाया गया है. NDRF ने कहा कि बड़ी मशक्कत से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला है. अस्पताल प्रशासन और पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है.