जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज से ऑपरेशन "चाइनीज मांझा" शुरू हुआ. सभी थानाधिकारी अपने अपने इलाके की पतंगों की दुकानों में सर्च करेंगे.
परकोटे में पतंगों की दुकानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. चाइनीज मांझा बेचने या स्टॉक रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
#Jaipur: शहर में आज से शुरू हुआ ऑपरेशन "चाइनीज मांझा"
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2024
सभी थानाधिकारी करेंगे अपने अपने इलाके की पतंगों की दुकानों में सर्च, पुलिस की विशेष नजर रहेगी परकोटे में पतंगों दुकानों पर, चाइनीज...@jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/ZgFQoMlIFv
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने स्पष्ट किया. शहर में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. लोग पुलिस को चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की सूचना दे सकते है.