नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर पर आज से संसद में चर्चा होगी. दोपहर 12 बजे लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोलेंगे. 16 घंटे लंबी बहस की शुरुआत खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसको लेकर CDS, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर चुके हैं. सरकार इस चर्चा में पूरे आक्रामक तेवर के साथ उतरने जा रही है. वहीं कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में राहुल गांधी बोलेंगे. प्रियंका गांधी, गौरव गोगोई लोकसभा में बोलेंगे. कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है.
समाजवादी पार्टी को 65 मिनट आवंटित:
चर्चा के दौरान लोकसभा में रहने के निर्देश दिए हैं. सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी. चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी को 65 मिनट आवंटित किए गए हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा में अखिलेश यादव और राजीव राय बोलेंगे. NCP की तरफ से सुप्रिया सुले लोकसभा में बोलेंगी. JDU की तरफ से ललन सिंह लोकसभा में चर्चा में शामिल होंगे.
सरकार 8 नए बिल पेश करेगी:
बता दें कि इस मानसून सत्र में सरकार 8 नए विधेयक पेश करेगी. इनमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से जुड़ा विधेयक भी शामिल है. सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने पर विचार कर रही है. मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, भारतीय संस्थान प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, कराधान विधि (संशोधन) विधेयक है.
भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष विधेयक, खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, गोवा के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक 2024, मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024, भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 आयकर विधेयक 2025 को भी लोकसभा में पारित किए जाने की उम्मीद है.