गोंडा रेल हादसे में जांच के आदेश, मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2.50 लाख के मुआवजे का ऐलान

गोंडा रेल हादसे में जांच के आदेश, मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2.50 लाख के मुआवजे का ऐलान

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए. 

जिसके बाद रेल मंत्रालय ने इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सीआरएस पूछताछ का आदेश दिया गया है. रेलवे ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

तो वहीं रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद का ऐलान किया है.