जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार अपनी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को महंगाई से राहत देने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की चर्चा देश भर में है. गहलोत डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ' इस प्रकार से हमारा प्रयास है कि आप पर महंगाई की मार कम कैसे हो. यहां (शिविर में) आपको दस (कल्याणकारी योजनाओं के गारंटी) कार्ड दिए जा रहे हैं. वे इसलिए ही दिए जा रहे हैं कि महंगाई के दौर में आपको राहत मिल सके. उसका हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. गहलोत ने कहा, 'इस प्रकार से योजनाएं लागू की जा रही हैं उनकी चर्चा केवल राजस्थान में ही नहीं है. कांग्रेस ने कनार्टक में अपने चुनावी घोषणा पत्र में राजस्थान सरकार की योजनाएं शामिल की हैं कि राजस्थान की तरह हम भी, कर्नाटक में ये योजनाएं लागू करेंगे. उन्होंने कहा, 'हर राज्य को (इस तरह की योजनाएं) लागू करनी ही पड़ेगी ये मेरा मानना है.
गहलोत ने कल्याकारी योजनाओं को रेवड़ियां बताने के लिये भाजपा नेताओं पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले कि ऐसी योजनाएं नहीं होनी चाहिएं. प्रधानमंत्री ने कहा कि रेवड़ी नहीं बांटनी चाहिए. मैं पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्रीजी को कि कर्नाटक चुनाव में आपकी पार्टी का ही घोषणा पत्र है उसमें भी कल्याणकारी योजनायें क्यों हैं जनता के लिए . क्या वे रेवड़ियां नहीं हैं. गहलोत ने कहा कि सरकार आगामी रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को एक साथ मुफ्त स्मार्टफोन देगी और इन स्मार्टफोन में तीन साल का इंटरनेट पैक भी मुफ्त होगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिलाओं की बड़ी संख्या पर उपस्थिति पर भी खुशी जताई. सभा के बाद उन्होंने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा,' डूंगरपुर के महंगाई राहत कैंप में मातृशक्ति की ये उत्साहजनक उपस्थिति अभिनंदनीय है. सच बताएं तो जब एक गृहणी को महंगाई से राहत मिलती है तो उसकी बचत समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
हमारा राजस्थान की समस्त माताओं, बहनों और बेटियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन कराएं और हर परिवार की बढ़त सुनिश्चित करें. गहलोत कल से उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा के इलाके के दौरे पर हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 24 अप्रैल से ये शिविर लगाने शुरू किए हैं. इनमें राज्य सरकार की दस प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभार्थियों का पंजीयन कर उन्हें प्रत्येक योजना के लिए एक गारंटी कार्ड दिया जाता है. शिविरों में पंजीयन के बाद पात्र व्यक्तियों को योजना प्रारम्भ होने की तिथि से लाभ दिया जायेगा. सोर्स- भाषा