उदयपुर: उदयपुर के गोगुंदा से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. सायरा थाना क्षेत्र के रावछ में हुआ भीषण हादसा हुआ. सवारियों से भरी ओवरलोड जीप गहरी खाई में गिर गई.
हादसे में पांच महिलाओं सहित 19 से अधिक लोग गंभीर घायल हुए. हादसे की सूचना पर सायरा पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकलवाया.
#Udaipur #गोगुंदा: सायरा थाना क्षेत्र के रावछ में हुआ भीषण हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) September 4, 2023
सवारियों से भरी ओवरलोड जीप गहरी खाई में गिरी, हादसे में पांच महिलाओं सहित 19 से अधिक लोग हुए गंभीर घायल, हादसे की सूचना पर सायरा...#RajasthanWithFirstIndia @UdaipurPolice pic.twitter.com/UAWQSVkI0N
सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से पदराडा अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया. हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हुआ.