पाक टीम एशिया कप व FIH जूनियर वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा, भारत में खेलने की मिली मंजूरी

पाक टीम एशिया कप व FIH जूनियर वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा, भारत में खेलने की मिली मंजूरी

नई दिल्लीः हॉकी एशिया कप को लेकर भारत में पाक टीम को खेलने की मंजूरी मिल गई है. पाक टीम एशिया कप व FIH जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. भारत में आयोजित होने वाले दोनों खेलों में पाक टीम हिस्सा लेगी. क्योंकि भारत सरकार ने अगर पाक टीम को अनुमति नहीं दी तो सूत्रों के मुताबिक ऑलंपिक संघ से प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता था. 

इधर, भारत सरकार ने पाक को खेलने की अनुमति पर तर्क देते हुए कहा कि यह अनुमति अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए दी गई है. द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन एक अलग विषय है. 

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेला जाएगा. वहीं एशिया कप के अलावा जूनियर विश्व कप में भी पाकिस्तान को अनुमति दी गई है. ये टूर्नामेंट  नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा. ऐसे में अब टूर्नामेंट को लेकर पाक टीम को खेलने की मंजूरी मिल गई है. पाक टीम एशिया कप व FIH जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी.