नई दिल्लीः पाकिस्तान ए ने भारत ए को इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में 128 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ खिताब पर कब्जा किया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन ही बना सकी.
भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 352 रन बनाए थे. तैयाब ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रन की पारी खेली थी. जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन पर सिमट गई. अभिषेक शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका. अभिषेक ने 51 गेंदों में 61 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 352 रन बनाएः
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 352 रन बनाए थे. टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे सईम अय्यूब ने 51 गेंद में 59 रन बनाये. साहबजादा फरहान ने 62 गेंद में 65 रन की पारी खेली. जबकि टीम पाकिस्तान टीम की कमान संभालने उतरे तैय्यब ताहिर ने 71 गेंद में 4 छक्के और 12 चौको की मदद से 108 रन की सलामी पारी खेली. ओमैर यूसुफ ने 35 गेंद में 4 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान का यह इमर्जिंग एशिया कप का लगातार दूसरा खिताब है. इससे पहले यह टूर्नामेंट 2019 में खेला गया था. तब पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था. पाकिस्तान लगातार दो बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है. उनसे पहले श्रीलंका ने ऐसा किया था. श्रीलंका ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था. बता दें 2013 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. पहले संस्करण में भारत ने सूर्यकुमार की कप्तानी में खिताब जीता था. अब तक कुल पांच संस्करण खेले गए हैं और टीम इंडिया सिर्फ एक बार (2013) ही जीत पाई है. जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान ने दो-दो बार खिताब जीते हैं. इससे पहले टीम इंडिया 2018 में भी श्रीलंका से फाइनल में हार गई थी.