नई दिल्लीः पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक की है. TTP के ठिकानों पर पाकिस्तान ने भीषण हमला किया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में पाक तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में महिलाओं और बच्चों समेत 46 लोगों की मौत हो गई है.
पाकिस्तानी हमले को लेकर अफगानिस्तान ने कहा कि हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा. तालिबान सरकार ने हमले की निंदा करते हुए बदले की कार्रवाई की चेतावनी दी है. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने हमलों की निंदा करते हुए इसे "बर्बर" और "स्पष्ट आक्रामकता" बताया. कहा गया कि इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य का जवाब जरूर देगा.
वहीं पाकिस्तान ने काबुल पर पाकिस्तानी धरती पर हमलों के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादियों को पनाह देने का बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि काबुल ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.