PAK vs AFG: वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आयेगी दोनों टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान आमने सामने होगी. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम रहने वाला हैं. क्योंकि अभी तक के टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर कुछ खास नहीं गया है. दोनों ही टीम जीत के लिए जूझती सी नजर आ रही है. 

टूर्नामेंट में दोनों टीमें अभी तक 4-4 मैच खेल चुकी है. जिसमें से पाकिस्तान को 2 में हार और 2 में जीत दर्ज हुई है. जिसमें से नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है. वहीं अफगानिस्तान को चार में से महज एक ही मुकाबले में सफलता हाथ लगी है. जिसके चलते टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गयी है. ऐसे मे कहा जा सकता है. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी होगा. 

वहीं अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 7 वनडे मैच खेले गये है जिसमें से सभी मुकाबलों को पाकिस्तान अपने नाम करने में सफल रही है. जबकि अफगानिस्तान को जीत की तलाश लगातार जारी है. 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, मोहम्मद नवाज, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.