पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरदासपुर क्षेत्र में एक हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की इस कोशिश का सुबह करीब आठ बजे पता चला और घुसैपठिए से एक आग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया है. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे गुरदासपुर सेक्टर में चन्ना सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. जवानों ने संदिग्ध घुसपैठिए को ललकारा और उसे गोली मार कर ढेर कर दिया. यह 2023 में सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराने की पहली घटना है.
 

पिछले साल बीएसएफ ने 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठियों को मार गिराया था और 23 पाकिस्तानियों को पकड़ा था. सोमवार को सुरक्षाबल ने एक किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया था जिसे 31 दिसंबर को गुरदासपुर सेक्टर के कसोवाल इलाके में जवानों ने मार गिराया था. सोर्स- भाषा