पाली: पाली में हाईवे पर खेतावास के निकट गुरुवार सुबह करीब 4 बजे कार मवेशी से टकराकर पलट गई. हादसे में एक 3 साल के बच्चे और एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो जने घायल हो गए जिनका इलाज पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में जारी हैं. मृतकों के शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है. हादसे में दो मवेशियों की भी मौत हुई हे .
अहमदाबाद निवासी एक परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस अहमदाबाद जा रहा था. बीच रास्ते अजमेर में वे अपने रिश्तेदार के यहां भी रूके थे. हाइवे पर खेतावास के निकट कार के सामने मवेशी आ गया. जिससे टकराकर कार 15 से 20 बार पलट खाई में जा गिरी.
हादसे की सूचना पर हाईवे एंबुलेंस से उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचाया:
हादसे की सूचना पर हाईवे एंबुलेंस से उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचाया. हादसे में अहमदाबाद के नाना चिलौड़ा निवासी 3 साल के सारांश पुत्र पंकज कुमार और 32 साल के महेश पुत्र अशोक भाई की मौत हो गई. वहीं 35 साल के पंकज कुमार पुत्र प्रकाश भाई और उनकी 30 साल की पत्नी जीविका गंभीर घायल हो गई जिनका बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी हैं.