अजमेर: आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तीर्थ गुरु पुष्कर राज के पवित्र सरोवर पर हजारो की संख्या सुबह से ही श्रदालु का तात्ता लगना शुरू हो चूका है. सरोवर के 52 घाटों पर आप देख सकते है की श्रदालु आस्था की डुबकी लगा रहे है.
श्रदालुओ में सूरज की पहली किरण के साथ ही सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने की होड़ सी लगी हैं. ऐसा माना जाता है की सृष्टि के रचयिता जगत पिता ब्रह्मा ने इस पवित्र सरोवर के बीच माता गायत्री के साथ कार्तिक एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक यज्ञ किया था.
इस यज्ञ के दौरान धरती पर 33 करोड़ देवी देवता मौजूद रहे थे. तबसे ही इस इन 5 दिनों का खासा महत्त्व माना जाता है. इन 5 दिनों में पवित्र सरोवर में स्नान करने पर 5 तीर्थों का पुण्य प्राप्त हो जाता है इसलिए इसे पंच तीर्थ स्नान भी कहा जाता है.
इसलिए हर वर्ष कार्तिक एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक तीर्थ राज पुष्कर में हर साल धार्मिक मेले का आयोजन होता है. जिसमे देश और विदेश से भी श्रद्धालु इस मेले के मौके पर स्नान कर पुण्य कमाने यहां पहुंचते हैं.