जयपुर: जयपुर भांकरोटा के केशवपुरा में लेपर्ड के मूवमेंट से लोगों में दहशत है. कल देर रात केशवपुरा में लोगों ने लेपर्ड का मूवमेंट देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर पहुंची,
इस दौरान लेपर्ड ने नीलगाय के बच्चे पर भी हमला किया था. वायरल वीडियो में वन्य जीव सब-एडल्ट लेपर्ड की तरह दिख रहा है. हालांकि वन विभाग की टीम ने इसकी पुष्टि नहीं कि है. रेंजर देवेंद्र सिंह राठौड़, पशु चिकित्सक डॉ.अशोक तंवर, ज्वाला नाका प्रभारी वनपाल कृष्ण कुमार मीणा, वनरक्षक मनीष डोई मौके पर पहुंचे थे.
वन विभाग टीम ने दावा किया कि उन्हें लेपर्ड के पग मार्क नहीं मिले. बड़ा बिलाव होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है. लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहा वन्य जीव सब एडल्ट लेपर्ड जैसा ही है. वैसे भी बिलाव या बिल्ली नीलगाय के बच्चे पर तो हमला नहीं करते. हालांकि नीलगाय के बच्चे को कुत्तों द्वारा भी घायल किए जाने की आशंका है. लेकिन स्थानीय लोगों का दावा वीडियो में दिख रहा वन्य जीव लेपर्ड ही है.
जयपुर भांकरोटा के केशवपुरा में लेपर्ड के मूवमेंट से दहशत !
— First India News (@1stIndiaNews) October 4, 2024
कल देर रात की घटना, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थी वन विभाग की टीम, लेपर्ड ने नीलगाय के बच्चे...#Jaipur @ForestRajasthan @ntca_india @Sanjay4India1 @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/uFAsBVn6ye