नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में भारत की पहली पारी फ्लॉप रही. और महज 185 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फेल साबित हुए. पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन बोर्ड पर लगाए. इसके साथ ही खिलाडी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सिड़नी में भारत के लिए 98 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. पंत की इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहे. इसके साथ ही रिकॉर्ड खिलाड़ी ने अपने नाम किया है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. पंत ने कुल 11 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 10 छक्के जड़े हैं.
सचिन ने लगाए इतने छक्केः
वहीं इस फेहरिस्त में नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 छक्के लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 8 छक्के लगाए हैं. जबकि सचिन ने 7 छक्क ने लगाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 185 रन बोर्ड पर लगाए. पंत ने 40 रन का योगदान दिया. जबकि इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी खासा प्रदर्शन नहीं दिखा सका. जायसवाल 10, राहुल 4, गिल 20 और कोहली 17 के स्कोर पर चलते बने. जिसके नतीजन टीम 185 पर ऑलआउट हो गई.