नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन आज भारत को चौथा मेडल मिला है. पहला मेडल अवनी लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) मिला. दूसरा मेडल मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) मिला. तीसरा मेडल प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) ने जीता. चौथा मेडल मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) को मिला. आपको बता दें कि निशानेबाज मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया. मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था.
ये हैं भारत के पदकवीर
-अवनी लेखरा को शूटिंग में गोल्ड मेडल मिला. उन्होंने वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) में गोल्ड मेडल जीता.
-मोना अग्रवाल को शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल मिला. उन्होंने वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
-प्रीति पाल को एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला. उन्होंने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
-मनीष नरवाल को शूटिंग में सिल्वर मेडल मिला. उन्होंने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल जीता.
India opens its medal account in the #Paralympics2024!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
Congratulations to @AvaniLekhara for winning the coveted Gold in the R2 Women 10M Air Rifle SH1 event. She also creates history as she is the 1st Indian woman athlete to win 3 Paralympic medals! Her dedication continues to…
पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को बधाई दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अवनी लेखरा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने अवनी लेखरा को बधाई देते हुए कहा कि देश को आप पर गर्व है. अवनी लेखरा ने इतिहास रचा.
Congratulations to Mona Agarwal on winning the Bronze medal in R2 Women 10m Air Rifle SH1 event at the Paris #Paralympics2024!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
Her remarkable achievement reflects her dedication and quest for excellence. India is proud of Mona! #Cheer4Bharat
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोना अग्रवाल के लिए लिखा, मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में R2 महिला 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई! उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है! भारत को मोना पर गर्व है!
More glory for India as Preeti Pal wins a Bronze medal in the 100m T35 event at the #Paralympics2024.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
Congratulations to her. This success will certainly motivate budding athletes. #Cheer4Bharat
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रीति पाल के लिए लिखा, भारत के लिए और गौरव की बात यह है कि प्रीति पाल ने पैरालिंपिक 2024 में 100 मीटर टी 35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. उन्हें बधाई. यह सफलता निश्चित रूप से उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी.
A splendid achievement by Manish Narwal, as he wins the Silver in the P1 Men's 10m Air Pistol SH1 event. His precision, focus and dedication have once again brought glory. #Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनीष नरवाल के लिए लिखा, मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि, उन्होंने P1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में रजत पदक जीता. उनकी सटीकता, फोकस और समर्पण ने एक बार फिर गौरव दिलाया है.