संसद ने भी माना कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है- CM केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि संसद ने भी माना है कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए दिल्लीवासियों के निरंतर प्रयास को श्रेय दिया.

केजरीवाल ने ट्विटर पर एक अखबार में छपी रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें बताया गया है कि आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में उल्लेख किया गया है कि ‘अच्छे’, ‘संतोषजनक’ और ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के 108 की तुलना में 2021 में बढ़कर 197 हो गई. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि देश की संसद ने भी माना कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. ये दिल्ली वालों के सतत प्रयासों का नतीजा है. हम यदि ठान लें, तो हर मुश्किल काम संभव है. इसी तरह आने वाले समय में हमें वायु गुणवत्ता में अभी और भी सुधार करना है. साल 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को संसद में पेश किया गया था.

आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि ‘अच्छे’, ‘संतोषजनक’ और ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के 108 की तुलना में 2021 में बढ़कर 197 हो गई. ‘खराब’, ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के 246 की तुलना में 2021 में घटकर 168 हो गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. सोर्स- भाषा