धौलपुर: धौलपुर के सैपऊ से खबर मिल रही है. पार्वती नदी में नहाते समय फिर हादसा हुआ. 4 लोग नदी के एनीकट पर नहाने गए थे. एक व्यक्ति पानी में डूबने से लापता हुआ. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. SDRF की टीम नदी में सर्च अभियान चला रही है.
पानी में लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. 45 वर्षीय दीनदयाल सत्तरपुरा मनिया लापता बताया गया है. कौलारी के सखवारा के समीप पार्वती नदी की घटना बताई जा रही है. पार्वती नदी फिर उफान पर दिख रही है. सुरक्षा की दृष्टि से नदी पर पुलिस जाप्ता तैनात हो.
सैपऊ-बाड़ी मार्ग नदी की पुरानी रपट पानी में डूब गई. फिलहाल रपट पर करीब 1 फीट पानी की चादर चल रही है. ऐसे में रपट पर स्टंट करने से खतरा मंडरा रहा है. पूर्व में कई बार हादसे हो चुके हैं. बारिश के दौर से नदी में पानी का इनफ्लो बढ़ रहा है. नदी पर सुरक्षा को लेकर SDM कर्मवीर सिंह गंभीर दिखे. उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत है शीघ्र पुलिस जाप्ता तैनात होगा. सैपऊ में पार्वती नदी से जुड़ा मामला है.