मुंबई: विस्तार एयरलाइन के विमान में चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री को फोन पर ‘हाईजैक’ के बारे में बात करते हुए सुना जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना बृहस्पतिवार रात को यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली जाने वाली विस्तार एयरलाइन की उड़ान के चालक दल के एक सदस्य ने यात्री को अपने फोन पर विमान ‘हाईजैक’ के बारे में बात करते सुना था. चालक दल के सदस्य ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी. उन्होंने कहा कि पता चला है कि यात्री मानसिक रूप से अस्थिर है और 2021 से उसका उपचार जारी है.
उन्होंने कहा कि यात्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 (लापरवाही या गलत इरादे से लोगों के जीवन या व्यक्ति अथवा अन्य की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोर्स- भाषा