जयपुर: बिना फास्टैग टोल प्लाजा से गुजरना महंगा पड़ेगा. विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं तो डबल टोल लगेगा. NHAI के अनुसार बिना फास्टैग देना डबल टोल टैक्स होगा. फास्टैग नियमों के उल्लंघन पर ब्लैकलिस्ट किया जाता है.
इसको लेकर NHAI ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की. टोल प्लाजा पर व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ दर्ज किया जाएगा. CCTV फुटेज को गैर फास्टैग मामलों में दर्ज किया जाएगा.
बिना फास्टैग टोल प्लाजा से गुजरना पड़ेगा महंगा
— First India News (@1stIndiaNews) July 20, 2024
विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं तो लगेगा डबल टोल, NHAI के अनुसार बिना फास्टैग देना होगा डबल टोल टैक्स, फास्टैग नियमों...#FirstIndiaNews #FASTag @NHAI_Official pic.twitter.com/2OMWbSYbtk
कई वाहन चालक जानबूझकर विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगाते. फास्टैग लाइन में प्रवेश करने पर टोल पर देर होने से जाम लगता है. NHAI ने फास्टैग जारी करने वाली बैंकों को भी निर्देश जारी किए.