करीब पौन घंटे अटकी रही मरीजों की सांसे ! SMS अस्पताल में करीब 1:15 बजे अचानक गुल हो गई बिजली

जयपुर : प्रदेश में सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सरकारी तंत्र की लापरवाही ने मरीजों की सांस आफत में डाल दी. RVPNL के एक फीडर के बन्द होने के चलते दोपहर करीब पौने एक बजे अचानक अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, 

जिसके चलते जनरल वार्ड, कैथ लैब, डीडीसी काउंटर, स्वागत कक्ष, 2डी इको, एक्सरे, लाइफ लाइन समेत अधिकांश जगह सेवाएं बेपटरी हो गई. उमस और भीषण गर्मी के बीच मरीज और तीमारदार खासे परेशान दिखे. इस दौरान लिफ्ट भी बन्द होने से गंभीर श्रेणी के मरीजों को रैम्प के जरिए आईसीयू तक पहुंचाया गया.

गनीमत ये रही कि जब बिजली हुई बंद, तब लिफ्ट में मरीज मौजूद नहीं थे. वरना, इस तरह की अचानक बिजली गुल होने की घटना से कोई बड़ा हादसा हो सकता था.  लेकिन आश्चर्य ये कि बिजली गुल होने पर अस्पताल में कोई बैकअप प्लान नहीं है.