भरतपुर में बारिश के चलते गिरी पाटोर नुमा छत, बुजुर्ग दंपति की हुई मौत

भरतपुर में बारिश के चलते गिरी पाटोर नुमा छत, बुजुर्ग दंपति की हुई मौत

भरतपुरः भरतपुर के भुसावर में बड़ा हादसा हुआ है. बारिश के चलते पाटोर नुमा छत गिर गई है. छत गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हुई है. ऐसे में मामले की सूचना पर खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया. मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपति दीवली पंचायत के गांव बोराज के निवासी थे.