पवन कल्याण ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद

पवन कल्याण ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद

नई दिल्ली: पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने पवन कल्याण को नायडू को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई है. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, एकनाथ शिंदे समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. 

बता दें कि पवन कल्याण ने अपने राजनीतिक जीवन का सफर अपने बड़े भाई चिरंजीवी के साथ मिलकर शुरू किया.चिरंजीवी ने 2008 मे प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी. लेकिन चिरंजीवी ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय कर लिया जिसके बाद पवन कल्याण राजनीति में सक्रिय नहीं रहे. 

इसके बाद पवन कल्याण ने 2014 में जनसेना पार्टी का गठन किया. और इस बार उन्होंने बीजेपी और टीडीपी के साथ चुनाव लड़ा. कल्याण की पार्टी ने 21 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इन सभी सीटों पर उनके उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.