PCC चीफ गोविंद डोटासरा का बयान, राज्य सरकार पूरी तरह फेल, कांग्रेस ने सरकार की विफलता पर बनाई फिल्म

जयपुरः PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है. राज्य सरकार पूरी तरह फेल है. कांग्रेस ने सरकार की विफलता पर फिल्म बनाई है. 19 दिसम्बर को यह फिल्म दिखाई जाएगी.

कांग्रेस ने कई कार्यक्रम मीटिंग में तय किए है. 18 दिसम्बर को पैदल मार्च होगा. सक्रिय व निष्क्रिय को हमने चिन्हित कर लिया है. जो लोग काम नहीं करेंगे उनको विश्राम देंगे. कांग्रेस नेता जिला स्तर पर बैठक करके जनसुनवाई करेंगे. 

20 व 21 दिसम्बर को सभी संभाग मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. राज्य सरकार की विफलता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. 22 व 23 दिसम्बर को सभी जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. 25 व 26 को ब्लॉक स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.