पीपलवाड़ा नदी गांव में बड़ा हादसा, छप्परपोश मकान में आग लगने से जिंदा जली 2 सगी बहन

पीपलवाड़ा नदी गांव में बड़ा हादसा, छप्परपोश मकान में आग लगने से जिंदा जली 2 सगी बहन

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर के पीपलवाड़ा नदी गांव में बड़ा हादसा हो गया. छप्परपोश मकान में आग लगने से 2 सगी बहन जिंदा जल गई हैं. शॉर्ट सर्किट के चलते छप्परपोश मकान में आग लगी थी. 

सूचना के बाद मौके पर मलारना डूंगर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची. आग में झुलसी दोनों बहनों को मलारना डूंगर CHC पहुंचाया. चिकित्सकों ने 15 वर्षीय पूजा, 8 वर्षीय बिट्टू को मृत घोषित किया. आगजनी में छप्पर में बंधी 15 बकरियां भी जिंदा जल गई. 

मकान में रखा पीड़ित रमेश नायक का घरेलू सामान भी जल गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है.