कैंसर सहित 5 रोग के पेंशनर रोगियों को राहत, 3000 रुपए तक की विटामिन्स-मिनरल्स की मिल सकेगी दवाएं

कैंसर सहित 5 रोग के पेंशनर रोगियों को राहत, 3000 रुपए तक की विटामिन्स-मिनरल्स की मिल सकेगी दवाएं

जयपुरः कैंसर सहित 5 रोग के पेंशनर रोगियों को राहत मिली है. 75 वर्ष व उससे ज्यादा के सरकारी पेंशनर्स को राहत दी गई है. 3000 रुपए तक की विटामिन्स, मिनरल्स, एंटी ऑक्सीडेंट की दवाएं मिल सकेगी.RGHS के तहत पर्ची पर लिखे होने पर दवाएं मिल सकेगी. 

कैंसर,क्रोनिक लिवर रोग,किडनी फेल्योर, मेजर ऑर्गन ट्रांसप्लांट और स्ट्रोक वाले रोगियों को सुविधा मिलेगी. वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है.