मंडी Himachal Pradesh: PM नरेंद्र मोदी बोले- हिमाचल की जनता दोहरे इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों से है संतुष्ट

Himachal Pradesh: PM नरेंद्र मोदी बोले- हिमाचल की जनता दोहरे इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों से है संतुष्ट

Himachal Pradesh: PM नरेंद्र मोदी बोले- हिमाचल की जनता दोहरे इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों से है संतुष्ट

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत दोहरे इंजन वाली सरकार से जनता को लाभ मिला है और राज्य में विकास परियोजनाओं तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिली है.

प्रधानमंत्री राज्य में जयराम ठाकुर नीत भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर यहां पड्डल मैदान में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की और हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमकेयर नाम से ऐसी ही योजना शुरू की और इन योजनाओं के तहत राज्य के कुल 1.25 लाख निवासियों को मुफ्त उपचार मिला. मोदी ने सोमवार को राज्य में कुछ विद्युत परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जीवन सुगमता हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और बिजली की इसमें बड़ी भूमिका है.’’

उन्होंने ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि इतने सर्द मौसम के बावजूद रैली में आई भीड़ दिखाती है कि हिमाचल प्रदेश की जनता पिछले चार साल में राज्य सरकार की उपलब्धियों से संतुष्ट है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने राज्य में 11,581 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने 28,197 करोड़ रुपये की 287 निवेश परियोजनाओं को भी शुरू किया. सोर्स- भाषा

और पढ़ें