ऑनलाइन ठगी के मकड़जाल में फंस रही राजस्थान की जनता, ऑनलाइन बैंकिंग में सुरक्षा खामियों का फायदा उठा रहे साइबर ठग

ऑनलाइन ठगी के मकड़जाल में फंस रही राजस्थान की जनता, ऑनलाइन बैंकिंग में सुरक्षा खामियों का फायदा उठा रहे साइबर ठग

जयपुर : ऑनलाइन ठगी के मकड़जाल में राजस्थान की जनता फंस रही है. आम व्यक्ति से सबसे ज्यादा साइबर ठगी निजी बैंक के एप से हो रही है. निजी बैकों के एप और ऑनलाइन बैंकिंग में सुरक्षा खामियों का साइबर ठग खूब फायदा उठा रहे हैं.

ठगी का पैसा विदेशों में ट्रांसफर हो रहा है या इस पैसे से क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जा रही है. पांच साल में आम व्यक्ति के साथ ठगी के पुलिस में 5178 मामलें दर्ज किए गए हैं. इस मामलों में आमजनता से एक सौ 97 करोड़ से भी ज्यादा की ठगी की गई है.

90 फीसदी मामलों में पैसों की वापस रिकवरी नहीं हो पाई है. प्रदेश मेंसाइबर पुलिस हर दिन फ्रॉड के तीन मामले दर्ज कर रही है.