जयपुरः ज्योतिष, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार 17 सितंबर 2024, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ और मिथुन समेत 12 राशि वालों के लिए आज क्या खुशखबरी है? जानिए आज का राशिफल
मेष राशि
आज का दिन पिछले कई दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. स्वास्थ में सुधार लाएगा. निकट के मित्र से हुई गकतफहमिया कम होंगी. व्यापार में नई योजना क्रियान्वित करेंगे, जिससे भविष्य में लाभ होगा. नौकरीपेशा जातक कार्यभार अधिक होने के कारण थकान मेहसूस कर सकते हैं.
वृषभ राशि
आज का दिन जातक को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. रोड पर चलते समय दुर्घटना होने का योग है, सावधान रहें. व्यापार में जातक को निकट का व्यक्ति धोखा दे सकता है, आंख मूंद कर विश्वास ना करें. आज संध्या के समय जीवनसाथी के साथ किसी छोटी सी बात पर विकराल वाद-विवाद हो सकता है, सतर्क रहें. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें स्वास्थ खराब होने पर तुरंत डॉक्टर का परामर्श लें.
मिथुन राशि
आज का दिन जातक को मिला जुला परिणाम प्राप्त होगा. महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण न कर पाने के कारण खुद को तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं. पिता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, सतर्क रहें. बाहर का आहार ग्रहण करने के कारण पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. सलाह दी जाती है घर का पौष्टिक आहार ही ग्रहण करें.
कर्क राशि
आज का दिन अस्त व्यस्त रहने वाला है. घर के कार्य और व्यापार के कार्यों में अधिक भाग दौड़ हो सकती है. सर्वप्रथम महत्वपूर्ण कार्यों को करने पर समय व्यतीत करें. दिन के मध्य में मेहमान अचानक घर पर आ सकते हैं, जिसके कारण तनाव महसूस कर सकते हैं. धैर्य से काम लें, जल्दबाजी में निर्णय न करें. आज सर दर्द की शिकायत रह सकती है.
सिंह राशि
आज का दिन जातक का लाभदायक रहने वाला है. पुराने रुके हुए कार्य आज आसानी से पूर्ण हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ कई दिनों से चली आ रही लड़ाई आज समाप्त हो सकती है. सोची हुई योजना आज व्यापार में क्रियान्वित कर सकते हैं. वाणी पर संयम रखें, कार्यस्थल पर आपके द्वारा बोले गए शब्द सहकर्मी को ठेस पहुंचा सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को आज अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
कन्या राशि
आज का दिन जातक के लिए प्रतिकूल रह सकता है. कार्य स्थल पर अधिक कार्य का बोझ होने के कारण खुद को तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं. व्यापार में पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है, सतर्क रहें. किसी पेपर पर बिना पढ़े साइन ना करें, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दिन के अंत में आकास्मिक लंबी यात्रा का योग बन सकता है, सलाह दी जाती है आवश्यक न होने पर आज यात्रा टालें.
तुला राशि
आज का दिन जातक का मिश्रित फलदाई रहने वाला है. आज रिश्तेदार से अच्छी खबर मिल सकती है. आध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा. परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर भ्रमण का प्रोग्राम बना सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा. आज धन उधार देने से बचें. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. संतान के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. विद्यार्थी का आज अध्ययन में मन लगेगा. मौसमी बीमारी का शिकार हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज का दिन जातक सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. कार्य स्थल पर सहकर्मी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे. जातक के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ होगा. कोई बहुत पुराना रुका हुआ कार्य आज पूर्ण होगा. जातक को सलाह दी जाती है कि अनावश्यक चीजों पर धन खर्च न करें अन्यथा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सर्दी, जुकाम से पीड़ित हो सकतें है.
धनु राशि
आज का दिन जातक के मन में धार्मिक और परोपकार की भावना रहेगी. अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा. जातक गुप्त दान भी कर सकते हैं. व्यापार में नए सौदे हाथ आएंगे. जो जातक बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार मिल सकता है. आज नया वाहन खरीद सकते हैं. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
मकर राशि
आज का दिन आर्थिक रूप से अच्छा नहीं है. आज आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें. महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने की कोशिश करें अन्यथा मन व्यथित रह सकता है. कोई भी बड़ा सौदा व्यापार में आज करने से बचें. विश्वास पात्र लोगों से आज सतर्क रहें अन्यथा नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सजक रहें, लापरवाही ना बरतें. लोहे की वस्तु से पैर में चोट लग सकती है, सतर्क रहें.
कुंभ राशि
आज का दिन शुभ फलदाई है. आज व्यापार में सफलता प्राप्त करेंगे. आकास्मिक धन लाभ होने का योग है. कर्जदारों को दिया हुआ धन आज वापस मिल सकता है. जातक भविष्य के लिए धन का निवेश कर सकते हैं. विद्यार्थियों का पढ़ने में मन लगेगा. इच्छाओं की पूर्ति होगी. आज संध्या के समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
मीन राशि
आज का दिन जातक का लाभदायक रहने वाला है. व्यापार-व्यवसाय में पूर्व में सोची हुई योजनाओं को क्रियांवित करेंगे. नौकरीपेशा जातक अपने से उच्च अधिकारी को अपने कार्य से प्रभावित करेंगे. जो जातक स्थान-परिवर्तन करना चाहते हैं. आज का दिन उनके लिए वरदान साबित हो सकता है. माता-पिता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा. पिता से पैतृक संपत्ति को लेकर बातचीत को सकती है. आंखों में जलन का सामना करना पड़ सकता है.