पलायन के बाद अब वापस मुर्शिदाबाद लौट रहे लोग, एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद

पलायन के बाद अब वापस मुर्शिदाबाद लौट रहे लोग, एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के दौरान कई लोग अपने घरों को छोड़कर मालदा चले गए थे. मुर्शिदाबाद में हिंसा की वजह से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब मुर्शिदाबाद की स्थिती सामान्य है जिसके चलते वे लोग अब वापस लौट रहे हैं.

पुलिस की सुरक्षा में लोग घर लौट रहे हैं. जब मुर्शिदाबाद में पूरी तरह से शांति बहाल हो जाएगी तब सब घर लौटेंगे. एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और गलत जानकारी न फैलाएं. पिछले 36 घंटों में मुर्शिदाबाद के हालात शांतिपूर्ण है. 

Advertisement