फलौदीः मातोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह ने की 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. हादसे पर राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिवारजनों को सांत्वना दी है. साथ ही प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. घायलों को तुरंत इलाज सुलभ कराने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने घायलों को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए है. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हादसे पर दुख जताया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद से लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. अधिकारियों को त्वरित प्रबंध के लिए निर्देशित किया है. जैसी सूचना है उस अनुसार हादसे में बड़ी जनहानि हुई है. अभी हमारा हरसंभव प्रयास है कि घायलों को श्रेष्ठ उपचार मिले. मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता दी जाएगी. इस कठिन समय में उनके लिए संबल की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.
15 लोगों की मौतः
जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. अनियंत्रित टैम्पो ट्रैवलर ट्रक में घुस गया. हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की. फलौदी के मातोड़ा में घटना हुई है. सभी मृतक मथानिया के निवासी थे. बता दें कि कोलायत से सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर सभी लौट रहे थे.