सैफ पर हमले के आरोपी की फोटो आई सामने, छठे फ्लोर पर सीढ़ी से उतरता दिखा आरोपी, मामले में FIR दर्ज

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की फोटो सामने आई है. आरोपी छठे फ्लोर पर सीढ़ी से उतरता दिखा. पुलिस ने आरोपी की पहचान की. पुलिस आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस को आरोपी के हिस्ट्रीशीटर होने का शक है. सैफ अली खान पर हमला मामले में FIR दर्ज की गई. पुलिस ने FIR से बड़ा खुलासा किया. आरोपी ने 1 करोड़ रुपए की मांग की. चाकू की नोक पर आरोपी ने पैसे मांगे. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की. BNS की धारा 311, 312 के तहत FIR दर्ज हुई. 331 (4), 331 (6), 331 (7) के तहत FIR दर्ज की गई.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात चाकू से हमला किया गया. इससे हर कोई सन्न रह गया है की आखिर इतनी बड़ी घटना सैफ अली खान के साथ कैसे हो गई. डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान को ICU में शिफ्ट किया गया. हाथ और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान है. डॉक्टर ने बताया कि शरीर पर कई जगह खरोच के निशान है. सैफ अली खान अभी खतरे से बाहर है. गर्दन के घाव की प्लास्टिक सर्जरी हुई. रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू का टुकड़ा निकाला.

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले मामले का पुलिस खुलासा किया है. चोरी के इरादे से घर में आरोपी घुसा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. हमले के बाद सीढ़ी के रास्ते हमलावर भागा. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. चोरी करने के दौरान सैफ से हाथापाई हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमें लगी हुई है.इमरजेंसी फायर एग्जिट से हमलावर घुसा था.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात चाकू से हमला किया गया. इससे हर कोई सन्न रह गया है की आखिर इतनी बड़ी घटना सैफ अली खान के साथ कैसे हो गई. आपको बता दें कि बुधवार देर रात एक चोर अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया. सबसे पहले महिला कर्मचारियों ने चोर को घुसते हुए देखा. जब महिला कर्मचारी ने उसे रोका तो आरोपी ने महिला कर्मचारी के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमले के बाद महिला ने हंगामा किया. उसके बाद मदद के लिए सैफ अली खान दौड़े. इसी बीच सैफ अली खान और आरोपी के बीच हाथापाई हुई. आरोपी ने धारदार हथियार से सैफ अली खान पर छह वार कर दिए.

सैफ को आई 6 चोटें, जिनमें से 2 गहरी हैं. सैफ के रीढ़ के पास चोटें आई है. जिसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की टीम सैफ अली खान का ऑपरेशन कर रही है. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी ऑपरेशन कर रहे है. फिलहाल सैफ अली खान की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं चोर फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं सांसद सुप्रिया सुले ने सैफ के परिजनों से बात की है. पुलिस की एक टीम सैफ के घर और दूसरी टीम लीलावती अस्पताल में पहुंची है. सैफ मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं. पत्नी करीना और 2 बेटे तैमूर और जेह भी साथ रहते हैं.