मध्यप्रदेश के कारण लेट हो रही PKC-ERCP संयुक्त DPR, CWC के चेयरमैन श्रीराम वेदिरे ने जताई नाराजगी

जयपुर: राजस्थान और मध्य प्रदेश के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट PKC-ERCP को लेकर बड़ी खबर समाने आयी है. मध्यप्रदेश के कारण PKC-ERCP संयुक्त DPR लेट हो रही है. राजस्थान समय पर अपनी DPR पेश कर चुका है. 

दिल्ली में आयोजित बैठक में  CWC के चेयरमैन श्रीराम वेदिरे ने नाराजगी जताई है. मध्यप्रदेश अपनी DPR देने में लगातार देरी कर रहा है. आज बैठक में कहा कि अभी तक हमने सर्वे भी पूरा नहीं किया है.

केन्द्रीय जल आयोग ने मध्य प्रदेश के अधिकारियों को फटकार लगाई है. कहा कि आपके कारण एक बड़ा प्रोजेक्ट लेट हो रहा है. अन्य राज्यों के काम केवल मध्यप्रदेश की देरी के चलते अटके हुए है. बैठक में VC के माध्यम से राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकारी  मौजूद रहे.