नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी हो गई है. देशभर में 9 करोड़ कृषकों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित हुई है. तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की राशि जारी की है.
21वीं किश्त के रूप में 18 हजार करोड़ की राशि जारी हुई है. प्रदेश के 66 लाख 62 हजार किसानों को खातों में 1 हजार 332 करोड़ की राशि हस्तांतरित हुई है. योजना से अभी तक जारी 20 किश्तों में प्रदेश के किसानों को 25 हजार 142 करोड़ की राशि मिली है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्राकृतिक खेती मेरे दिल के बहुत करीब का विषय है. मैं तमिलनाडु के सभी किसानों को दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं प्रदर्शनी देख रहा था. मुझे कई किसानों से बात करने का अवसर मिला.
किसी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है, पीएचडी की है और फिर खेती कर रहा है, कोई नासा छोड़कर खेती कर रहा है, वे कई युवाओं को तैयार कर रहे हैं और प्रशिक्षित कर रहे हैं. मैं इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार करता हूं, अगर मैं इस कार्यक्रम में नहीं आया होता, तो मैं अपने जीवन में बहुत कुछ खो देता.
आज यहां आकर मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं तमिलनाडु के किसानों के साहस को सलाम करता हूं, बदलाव को स्वीकार करने की उनकी ताकत को सलाम करता हूं. आने वाले वर्षों में मैं भारत की कृषि में कई बड़े बदलाव होते देख सकता हूं. भारत प्राकृतिक खेती का वैश्विक केंद्र बनने की राह पर है. हमारी जैव विविधता एक नया आकार ले रही है.