नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कल से GST की नई दरें लागू होंगी. आत्मनिर्भर भारत के लिए यह बड़ा कदम है. कल से आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव होगा. GST सुधार से सभी वर्गों को फायदा होगा. युवा, महिला,किसान सभी को फायदा होगा. त्योहारों के मौसम में सभी का मुंह मीठा होगा.
देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी. लोग अपनी पसंद की चीजें खरीद सकेंगे. कारोबार आसान होगा,निवेश बढ़ेगा. सभी को बचत उत्सव का फायदा होगा. विकास की दौड़ में राज्यों की भागीदारी बढ़ेगी. देश के विकास की रफ्तार बढ़ेगी. हर देशवासी का पैसा बचेगा. टैक्स के जाल में उलझे लोगों को फायदा होगा.
जरूरी सामान होंगे टैक्स फ्रीः
पूरे देश के लिए एक जैसी टैक्स व्यवस्था. जरूरी सामान टैक्स फ्री होंगे. टैक्स के जाल से परेशानी होती थी. वन नेशन, वन टैक्स का सपना साकार होगा. देश को टैक्स के जाल से निकालना जरूरी था. हम नागरिक देवो भवः के मंत्र पर आगे बढ़ रहे है.